हाथरस। इन दिनों डकैतों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। बीते रविवार दिनांक 29.05.2022 को दिन दहाड़े शंकरपुर गांव के पास दो डकैतों ने एक महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया।
महिला से बातचीत करने के बाद पता चला कि वो रविवार को अपने एक बच्चे के साथ कोटा (राजस्थान) अपने पिता जी के पास जाने वाली थी जहाँ जाने के लिये उसे हाथरस जक्शन रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी। स्टेशन आने के लिये वो अपनी ससुराल कौमारी से अपने एक पड़ोसी के साथ मोटर साइकिल पर आ रही थी।इसी दौरान गांव शंकरपुर के नजदीक दो बाइक सवारों ने आगे मोटरसाइकिल खड़ी करदी साथ ही लड़के को चाकू मार कर महिला के जेवरात उतरवाकर फरार हो ये।इस घटना की जानकारी जब पुलिस को दी गयी। तो पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मामले की जानकारी ली। साथ ही कुछ घंटे बाद लड़के का लूटा हुआ मोबाइल रास्ते में पड़ा हुआ बरामद किया गया।
घटना को चार दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।
योगी जी की सरकार में जहाँ पूरे प्रदेश में माफिया डरे हुए हैं। उम्मीद करते हैं कि पुलिस के द्वारा जल्द ही इस घटना का भी खुलासा किया जायेगा।
Comments