हाथरस। साहित्यिक सांस्कृतिक विरासत के संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध संस्था ब्रज कला केंद्र की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में साहित्यकार गोपाल चतुर्वेदी को कलाकार सदस्य नामित करने के लिए चतुर्वेदी के सम्मान में नगर पालिका के पार्क में एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद हाथरस के चेयरमैन आशीष शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने अंगवस्त्र भेंट करके तथा माला पहनाकर चतुर्वेदी का सम्मान किया।
कार्यक्रम की शुरूआत पायल चौहान की सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच कवि दीपक, रफी बाबा, देवी सिंह निडर,श्याम बाबू चिंतन,आशुकवि अनिल बौहरे, प्रभुदयाल दीक्षित प्रभू आदि ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम में शहर के साहित्यकार,पत्रकार,कवि तथा बुद्धजीवियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।कार्यक्रम में पालिका परिवार के लोग भी शामिल हुए। जिनमे कर अधीक्षक देवेंद्र कुमार,कार्यालय अधीक्षक विजय स्वर्णकार, प्रकाश निरीक्षक योगेश भारद्वाज, सत्यवीर पहलवान,कर्मचारी नेतागण मनोज गौतम, संजय शर्मा,विनीत आर्य,राजीव कुलश्रेष्ठ,ममता गुप्ता,आईना पौलुष, परवीन,मिथलेश आदि के अलावा तमाम कर्मचारी भी शामिल हुए। नगर के सभ्रांत नागरिक तथा पत्रकारों की ओर से राजेश सिंघल, अतुल नारायण कुलश्रेष्ठ, पीएन शर्मा ,कुलदीप सिकरोरिया, धर्मेंद्र चौधरी ,दीपेश भारद्वाज, घनश्याम, हबीब खान ,शंभू नाथ पुरोहित ,डॉ बी पी सिंह,अश्वनी सूरी,अवधेश कुमार,सुभाषचंद्र, आदि भी कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने भी अपनी ओर से श्री चतुर्वेदी को मालाएं पहनाकर तथा उत्तरीय पहनाकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार विद्यासागर विकल ने किया और इसकी सफलता के लिए पत्रकार राजेश सिंघल ने आभार व्यक्त किया।
Comments