हाथरस: उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की पी0एल0आई0 संख्या-4112/2018 में उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश के द्वारा गठित समिति ने राजकीय महिला शरणालय, मथुरा का ऑनलाइन निरीक्षण राजेन्द्र सिंह-प्टए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, हाथरस, प्रतिभा सक्सैना, विशेष न्यायाधीश (पोक्सो अधिनियम) कोर्ट सं0-1, हाथरस, शिव कुमारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, चेतना सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते वर्चुअल माध्यम से किया गया। गठित समिति के अध्यक्ष, अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश एवं समस्त सदस्यों द्वारा राजकीय महिला शरणालय में निरूद्ध संवासिनियों से उनके रहने खाने-पीने, चिकित्सा एवं राजकीय महिला शरणालय की साफ-सफाई के सम्बन्ध में संवासिनियों से पूछताछ की गयी। संवासिनियों द्वारा अवगत कराया गया कि उनको खाना-पीना सही मिल रहा है। जनपद हाथरस की संवासिनी से पूछताछ की गयी। कोविड-19 के चलते उन्हें मास्क एवं सैनिटाईजर दिये गये हैं। समिति के अध्यक्ष द्वारा प्रभारी अधीक्षिका ऋतु सरन श्रीवास्तव से महिला संवासनियों के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में एवं कोविड-19 की जाॅच के सम्बन्ध में जानकारी करते हुये अधीक्षिका को निर्देशित किया गया कि संवासिनियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करायें। महिला शरणालय की अधीक्षिक को राज्य सरकार एवं उच्च न्यायालय द्वारा जारी गाईडलाइन का अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया, तथा यह भी निर्देश दिये गये कि शारणालय की उचित साफ-सफाई एवं संवासिनियों के बीच उचित दूरी रखने के सम्बन्ध में भी निर्देश दिये गये।
प्रतिभा सक्सैना, विशेष न्यायाधीश (पोक्सो अधिनियम) कोर्ट सं0-1, हाथरस, शिव कुमारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, चेतना सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस द्वारा सभी निरूद्ध महिला संवासिनियों को जानकारी देते हुये बताया गया कि कोरोना महामारी के चलते हुये सभी मास्क का प्रयोग करें, तथा सैनेटाईजर एंव साबुन से बार-बार हाथ साफ करते रहें, आपस में एक-दूसरे से सामाजिक दूरी रखें एंव अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। सभी गठित समिति के न्यायिक अधिकारीगण द्वारा संवासिनियों से बारी-बारी से वार्ता कर उनके रहन-सहन के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। किसी भी संवासिनी द्वारा अपनी किसी समस्या से अवगत नहीं कराया गया है।
Comments