हाथरस। 13 अप्रैल को प्रतियोगिता के दूसरे दिन रिजर्व पुलिस लाइन हाथरस में पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के निर्देशन में आगरा जोन आगरा की 13वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगित वर्ष-2022 का आयोजन दिनांक-12.04.2022 से दिनांक 14.04.2022 तक किया जा रहा है । जिसके क्रम में 13 अप्रैल 2022 को आगरा जोन की 13वीं अंतर्जनपदीय पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता वर्ष-2022 के दूसरे दिन कुल 23 प्रतिस्पर्धाओ का आयोजन कराया गया। जिनमें आगरा जोन के जनपद अलीगढ़, कासगंज, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, मथुरा, आगरा, हाथरस की कुल 08 पुरुष/महिला टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया । इसी दौरान श्रीमती तन्वी जायसवाल , अध्यक्षा वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन हाथरस द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन हाथरस पहुँचकर प्रतियोगियों की हौसलाफजाई करते हुये महिला विजताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुये पुरस्कृत किया गया । साथ ही अध्यक्षा वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन हाथरस द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग ले रहे पुलिसकर्मियो को संबोधित किया तथा प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए खेलों को खेल की भावना के साथ खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल करने एवं भाईचारें के साथ खेलने हेतु आह्वान किया और कहा कि जीवन में खेलकूद का बहुत महत्व होता है, खेलकूद से शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ साथ सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है । साथ ही अध्यक्षा वामा सारथी महोदया द्वारा सभी महिला व पुरुष प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की ढेरो शुभकामनाऐ दी गयी तथा मेडल न जीत पाने वाले प्रतिभागियों को भविष्य के लिये बेहतर प्रदर्शन करने हेतु कड़ी मेहनत करने हेतु उत्साहवर्धन किया गया ।
*आगरा जोन आगरा की 13वीं अंतर्जनपदीय पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में आज आयोजित खेलों में विजयी प्रतियोगियों का परिणाम निम्नवत है ।*
10000 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान सरदार सिंह जनपद मैनपुरी, द्वितीय स्थान सोनू बालियान जनपद मैनपुरी, तृतीय स्थान विवेक जनपद हाथरस ने प्राप्त किया ।
10000 मीटर दौड़ महिला वर्ग में प्रथम स्थान किरन जनपद मैनपुरी, द्वितीय स्थान रविता जनपद अलीगढ, तृतीय स्थान पायल शर्मा जनपद एटा ने प्राप्त किया ।
1500 मीटर दौड़ महिला वर्ग में प्रथम स्थान अर्चना जनपद अलीगढ, द्वितीय स्थान मनु जनपद मैनपुरी, तृतीय स्थान कोमल जनपद मैनपुरी ने प्राप्त किया ।
200 मीटर दौड़ पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान मोहित जनपद अलीगढ, द्वितीय स्थान नितिन जनपद हाथरस, तृतीय स्थान तेजवीर जनपद फिरोजाबाद ने प्राप्त किया ।
200 मीटर दौड़ महिला वर्ग में प्रथम स्थान विजेता जनपद मैनपुरी, द्वितीय स्थान सरिता जनपद मैनपुरी तृतीय स्थान सोनम जनपद फिरोजाबाद व दीपा जनपद एटा ने प्राप्त किया ।
ऊंची कूद महिला वर्ग में प्रथम स्थान सोनम जनपद फिरोजाबाद, द्वितीय स्थान अभिलाषा जनपद हाथरस तृतीय स्थान गुड्डन त्यागी जनपद फिरोजाबाद ने प्राप्त किया ।
लम्बी कूद पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान वीरेश जनपद अलीगढ, द्वितीय स्थान विशाल तोमर जनपद मथुरा, तृतीय स्थान राहुल जनपद कासगंज ने प्राप्त किया ।
त्रिकूद जम्प पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान रवि जनपद मैनपुरी, द्वितीय स्थान वीरेश जनपद अलीगढ, तृतीय स्थान लक्ष्मीनारायण जनपद हाथरस ने प्राप्त किया ।
ऊंची कूद पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान सूरज जनपद मथुरा, द्वितीय स्थान नितिन जनपद हाथरस, तृतीय स्थान राहुल जनपद कासगंज ने प्राप्त किया ।
110 मीटर बाधा दौड पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान लक्ष्मीनारायण जनपद हाथरस, द्वितीय स्थान मोहित जनपद अलीगढ, तृतीय स्थान जुनैद जनपद अलीगढ ने प्राप्त किया ।
*100 मीटर बाधा दौड महिला वर्ग में प्रथम स्थान अभिलाषा जनपद हाथरस* , द्वितीय स्थान तनु जनपद मैनपुरी, तृतीय स्थान सोनम जनपद फिरोजाबाद ने प्राप्त किया ।
हेमर थ्रो महिला वर्ग में प्रथम स्थान रविता जनपद अलीगढ, द्वितीय स्थान मोनिका जनपद अलीगढ, तृतीय स्थान राधा जनपद हाथरस द्वारा ने प्राप्त किया ।
*400 मीटर दौड पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान गजेन्द्र जनपद हाथरस* , द्वितीय स्थान कन्हैय्यालाल जनपद मैनपुरी, तृतीय स्थान मुकुल जनपद अलीगढ ने प्राप्त किया ।
400 मीटर दौड महिला वर्ग में प्रथम स्थान सरला जनपद अलीगढ, द्वितीय स्थान काजल जनपद मैनपुरी, तृतीय स्थान मोनिका जनपद मैनपुरी ने प्राप्त किया ।
हेमर थ्रो पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान मनोज जनपद अलीगढ, द्वितीय स्थान विपिन जनपद मैनपुरी, तृतीय स्थान रणधीर कसाना जनपद कासगंज ने प्राप्त किया ।
*भाला भेंक महिला वर्ग में प्रथम स्थान क्षमा यादव जनपद हाथरस* , द्वितीय स्थान सुरभि जनपद फिरोजाबाद, तृतीय स्थान रितु जनपद एटा ने प्राप्त किया ।
पोलवाल्ट पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान प्रदीप जनपद फिरोजाबाद, द्वितीय स्थान रवि जनपद मैनपुरी, तृतीय स्थान अंकित जनपद हाथरस ने प्राप्त किया ।
*पोलवाल्ट महिला वर्ग में प्रथम स्थान सुनिता यादव जनपद हाथरस* ने प्राप्त किया ।
लम्बी कूद महिला वर्ग में प्रथम स्थान सरिता जनपद मैनपुरी, द्वितीय स्थान आकांक्षा जनपद एटा, तृतीय स्थान रविता जनपद अलीगढ ने प्राप्त किया ।
*100 मीटर दौड पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान नितिन जनपद हाथरस* , द्वितीय स्थान सचिन जनपद मैनपुरी, तृतीय स्थान जुनैद जनपद अलीगढ ने प्राप्त किया ।
1500 मीटर दौड पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान रवि जनपद मैनपुरी,द्वितीय स्थान गजेन्द्र जनपद हाथरस, तृतीय स्थान सोनू बालियान जनपद मैनपुरी ने प्राप्त किया ।
*PRO CELL HATHRAS*
Comments