विज़न एक्सपर्ट न्यूज़
मथुरा। जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा राजीव भारती के निर्देशानुसार 25 नवंबर 2022 को राजकीय शिशु सदन, मथुरा का आकस्मिक निरीक्षण सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा सोनिका वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजकीय शिशु सदन, मथुरा के प्रभारी राजेश कुमार उपस्थित मिले।
प्रभारी श्री राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि आज निरीक्षण दिनांक को संस्था में 36 बच्चे निवासरत हैं। आज प्रातः बच्चों को नाश्ते में टोस्ट व दूध, दोपहर को भोजन में दाल मिक्स, सब्जी, चावल, रोटी दिया गया था। सांय नाश्ते में दूध बोर्नबीटा व मैक्रोनी तथा रात्रि के भोजन में रोटी व सब्जी की व्यवस्था की गई है।
चिकित्सकों की टीम द्वारा नियमित रूप से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। दिनांक 24.11.2022 को डॉ अमन द्वारा संस्था में आकर सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं बीमार बच्चों को आवश्यकतानुसार दवा भी दी गयी। वर्तमान में कोई भी बच्चा व कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव नहीं है। निरीक्षण दौरान साफ-सफाई सामान्य पाई गई।
निरीक्षण दौरान बच्चे संस्था के परिसर में धूप में लंच कर रहे थे। छोटे शिशु अपने-अपने कमरों में आराम कर रहे थे। संस्था के प्रथम तल पर एक नवीन कक्ष का निर्माण किया गया था, जिसमें 0 उम्र से 01 वर्ष तक के बच्चों को धूप सेकने के लिए अटेण्डेन्टों की देखरेख में लिटाया गया था। निरीक्षण के दौरान उक्त कक्ष में 7 बच्चे उपस्थित मिले। बच्चे काफी खुश प्रतीत हो रहे थे।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा द्वारा उपस्थित समस्त स्टाफ को बच्चों की देखरेख एवं लालन-पालन में साफ सफाई का विशेष ध्यान देने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
Comments