हाथरस। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर अग्निपथ योजना के खिलाफ आज हाथरस जनपद के तीनों विधानसभाओं की तहसीलों पर शांतिपूर्वक सत्याग्रह का आयोजन एवं राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा इसी श्रंखला में हाथरस विधानसभा की तहसील पर जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में सत्याग्रह हुआ एवं सिकंदराराऊ विधानसभा में नावेद खान अखलाक भारती सत्य प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में सादाबाद विधानसभा में मथुरा प्रसाद जैनुद्दीन जैन एडवोकेट के नेतृत्व में सत्याग्रह एवं ज्ञापन का कार्यक्रम हुआ जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा जैसा कि हाल ही में घोषित अग्नीपथ योजना से सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपराओं और लोकाचार को नष्ट करने एवं उनके मनोबल का अवमूल्यन करने के कारण पूरे देश में व्यापक गुस्सा और विरोध है केंद्र सरकार द्वारा बिना किसी व्यापक परामर्श के इस गलत नीति को जिस तरह से थोपा गया है उससे बड़ी संख्या में तमाम युवक नाराज हैं जो सहस्त्र बलों में शामिल होने का सपना देख रहे थे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए लड़ने की एवं अपनी गौरवपूर्ण विरासत को लेकर पहले दिन से ही इस योजना का विरोध किया
राष्ट्रीय सुरक्षा व हमारे सशस्त्र बलों के मनोबल पर पड़ने वाले दूरगामी प्रभावों को भी उजागर किया इसी के विरोध में 20 जून को दिल्ली में जंतर मंतर पर कांग्रेस ने शांतिपूर्ण सत्याग्रह कर राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर यह मांग की थी कि विवादास्पद योजना को वापस लेने एवं पूर्ण विस्तार से विचार विमर्श करने के उपरांत ही इस पर कार्य किया जाए और यह मांग कांग्रेस की लगातार जारी है
इसी श्रंखला में आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर पूरे प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा पर सत्याग्रह का कार्यक्रम चल रहा है और हाथरस जनपद की तीनों विधानसभाओं में शांतिपूर्ण सत्याग्रह कर आपसे मांग करते हैं की युवाओं के भविष्य एवं सेना के मनोबल को देखते हुए इस योजना को वापस लिया जाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी भविष्य में सड़कों पर आंदोलन करेगी जिसके जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा अंत में उप जिलाधिकारी महोदय को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने सौंपा सत्याग्रह की अध्यक्षता शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अविनाश चंद्र पचौरी ने की तो वही संचालन सत्यप्रकाश रंगीला ने किया कार्यक्रम में सेवादल के जिला अध्यक्ष मुन्ना लाल शर्मा sc-st विभाग के जिला अध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आदित्य शर्मा शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपिन कुमार अग्निहोत्री, महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष सलमा बेगम, डॉ राजेंद्र कुमार गोस्वामी, पंडित ऋषि कुमार कौशिक, हरि शंकर वर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य राधेश्याम अग्निहोत्री, रोशन लाल वर्मा, पन्नालाल, अली मोहम्मद, मुकेश कुमार गोस्वामी, मुन्ना लाल शर्मा, नाजिम बेगम, रेशमा बेगम, तस्लीम, नूर बानो, चौधरी लाखन सिंह, योगेश सिंह, फरीन, खुशबू, परवीन, अफसाना, सत्य प्रकाश, आकाश ठाकुर, गजेंद्र सिंह, कपिल नरूला, संतोष उपाध्याय, शिवम कौशिक, कालीचरण बघेल, गिर्राज सिंह गहलोत, संजय कप्तान आदि मौजूद थे।
Comments