अलीगढ़ । भगवान परशुराम सेवा संस्थान और परशुराम सेवा सेवा ट्रस्ट के बैनर तले होली मिलन समारोह का भव्य कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में अलीगढ़ जनपद ही नहीं बल्कि सुदूर जनपद से भी अतिथियों का शुभ आगमन हुआ। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में आयोजकों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है और इसी का सकारात्मक प्रतिफल था जो यहां मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मेवाड़ यूनिवर्सिटी के चांसलर समेत अनेक हस्तियों ने अपनी अपनी शिरकत दर्ज की। आपको बता दें कि इस बार भगवान परशुराम जी के नव निर्माणाधीन मंदिर परिसर में प्रथम बार आयोजित किए गए होली मिलन मंगल के भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम में फूलों की होली,बृज की संस्कृति से जुड़े रंगारंग कार्यक्रमों के साथ साथ गीत संगीत कहानी किस्सों व हास्य व्यंग्य का दौर भी चला साथ ही कार्यक्रम में पधारे हुए सभी आगंतुकों का स्वागत और सम्मान भी किया गया। खास बात ये है कि इस कार्यक्रम में सभी सम्मानित अतिथियों ने भगवान परशुराम के मंदिर में हर प्रकार का सम्भव सहयोग देने का एलान किया जबकि यहां उपस्थित पूर्व केबिनेट मंत्री रामवीर उपाध्याय के पुत्र चिराग वीर उपाध्याय ने भी इस कार्यक्रम के आयोजन व यहां इस पुण्य भूमि पर भगवान परशुराम जी के मंदिर की परिकल्पना को साकार करने वाले ट्रस्ट के प्रमुख पीसी शर्मा को साधुवाद दिया।
भगवान परशुराम के आसना मथुरा रोड स्थित नव निर्माणाधीन मंदिर पर आयोजित किए गए होली मिलन समारोह में यहां पर की भाजपा नेता शिव नारायण शर्मा,भीष्म शर्मा,पं.विकास शर्मा,राजीव शर्मा एसजेडी,डॉ.अभिषेक कुमार सिंह, सुशील कुमार उपाध्याय,लोकेश शर्मा, राकेश शर्मा,आकाश पचौरी,सोनू वशिष्ठ के अलावा तमाम प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे जबकि अंत में प्रतीक शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।
Comments