हाथरस। 31मई 2022 को आर्यावर्त बैंक ,क्षेत्रीय कार्यालय , मुंशी गजाधर सिंह मार्ग, अलीगढ़ रोड, हाथरस के परिसर में आर्यावर्त बैंक की शाखा अलीगढ़ रोड, हाथरस में कार्यरत वरिष्ठ प्रबंधक पी.पी. शर्मा एवं क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ प्रबंधक पी. के गुप्ता का सेवानिवृत्ति विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें काफी संख्या में बैंक के कार्मिकों अधिकारियों और सेवानिवृत्त हो रहे बैंक के दोनो वरिष्ठ प्रबंधकों के परिजनों द्वारा भाग लिया। दोनो बैंक की सेवा में वर्ष 1982 से कार्यरत थे उन्होंने 40 वर्ष की सेवा की और बैंक के प्रारंभिक समय से ही कार्य किया।
कार्यक्रम के आरंभ में बैंक के अध्यक्ष ने आर्यावर्त बैंक से सेवानिवृत्त हो रहे सभी कर्मचारी और अधिकारियों को ऑनलाइन वर्चुअल विदाई समारोह के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया तथा कर्मचारियों द्वारा उनके भविष्य के विजन के बारे में जानकारी ली इसके पश्चात क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में आयोजित समारोह में बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ए के राठी द्वारा दोनों वरिष्ठ प्रबंधकों का माल्यार्पण किया और फिर उनके द्वारा बैंक में किए गए कार्यों की सराहना की और उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पी के गुप्ता और पी पी शर्मा ने बैंक की विभिन्न शाखाओं , क्षेत्रीय कार्यालय तथा प्रधान कार्यालय में अपने कार्यकाल के दौरान अपने संस्मरण सुनाये और कहा कि बैंकिंग क्षेत्र सेवा का क्षेत्र है जहां आप नौकरी करते हुए अनेक प्रकार से जन सेवा कर सकते है जिससे किसान , वृद्ध,बच्चे, तथा समाज के कमजोर वर्ग की भी आप सहायता और सेवा कर सकते है।
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय कार्यालय के पूर्व प्रबंधक शिव देव श्रोती द्वारा किया गया तथा अभय शर्मा वरिष्ठ प्रबंधक द्वारा सभी आगंतुकों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया सभा में उपस्थित अन्य लोगों विक्रम सिंह मीणा, पवन मीणा अश्विनी कुमार ओबेरॉय, प्रदीप कुमार वार्ष्णेय, जी के शर्मा, आकाश गोसावी,निशांत वार्ष्णेय,अमित शर्मा,राहुल वासुदेवा, नवनीत सिंह, मनोज सेंगर, निर्भय उपाध्याय, नीतेश खंडेलवाल, प्रवीण कुमार, तथा कुं महक गोयल, नीलम आदि उपस्थित रहे।
Comments